मेयर अनिता ममगाई ने ऐसा क्या कहा कि हैरान हो गए केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप पुरी, जानें पूरा मामला।

मेयर अनिता ममगाई ने ऐसा क्या कहा कि हैरान हो गए केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप पुरी, जानें पूरा मामला।

ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय योग नगरी ऋषिकेश के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं आर्थिकी को मजबूत करने के लिए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने केन्द्रीय शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। महापौर ने उनसे देवभूमि के चहुंमुखी विकास को

ऋषिकेश

अंतरराष्ट्रीय योग नगरी ऋषिकेश के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं आर्थिकी को मजबूत करने के लिए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने केन्द्रीय शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। महापौर ने उनसे देवभूमि के चहुंमुखी विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की, जिस पर कई महत्त्वपूर्ण सुझाव केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री द्वारा महापौर को दिए गये।

इस दौरान महापौर ने उन्हें गंगा से महज पचास मीटर की दूरी पर कूड़े के पहाड़ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इससे जहां हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत एवं  गंगा मिशन पर कुठाराघात हो रहा है तो वहीं  इससे देवभूमि की छवि पर इसका प्रतिकूल असर हो रहा है। महापौर की बाते सुनकर आश्चर्य जताते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कूड़े निस्तारण के लिए नयी भूमि के लिए स्थान निर्गत होने के बाद भी लंबे अर्से से अटकी पड़ी ये योजना हैरान करने वाली है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गंगा का सपना जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है उसे पूर्ण करना  हम सबका दायित्व है। इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। इस दौरान तीर्थ नगरी के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव केन्द्रीय मंत्री द्वारा महापौर को दिए गये जिस पर महापौर ने शहरवासियों एवं देश विदेश से यहां आने वाले लाखों श्रद्वालुओं की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का आभार जताया।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us