उत्तराखंड में IAS के बम्फर तबादले, देखें पूरी लिस्ट किस किस को क्या मिली जिम्मेदारी।

उत्तराखंड में IAS के बम्फर तबादले, देखें पूरी लिस्ट किस किस को क्या मिली जिम्मेदारी।

देहरादून सोमवार देर शाम को सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल करते हुए 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। लम्बे समय से देहरादून के जिलाधिकारी को बदले जाने को लेकर सुगबुहाट चल रही थी, जिसके बाद अब देहरादून

देहरादून

सोमवार देर शाम को सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल करते हुए 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। लम्बे समय से देहरादून के जिलाधिकारी को बदले जाने को लेकर सुगबुहाट चल रही थी, जिसके बाद अब देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को हटाकर डॉ आर राजेश कुमार को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही लंबे समय से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस राधिका झा से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी हटाकर आईएएस सौजन्य को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। सूचना सचिव रणवीर सिंह चौहान को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही बृजेश कुमार संत को वीसी एमडीडीए, विजय कुमार यादव को कौशल विकास का सचिव, नीरज खैरवाल को प्रभारी सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग, दीपक रावत को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल, विनोद कुमार सुमन को सचिव सामान्य प्रशासन, रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव वित्त, आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव गृह, आर मीनाक्षी सुंदरम से शिक्षा वापस लेकर सचिव कृषि व कृषि कल्याण बनाया गया है। नितेश कुमार झा से गृह विभाग हटाकर पंचायती राज विभाग दिया गया, राधिका झा से ऊर्जा विभाग हटाकर विद्यालयी शिक्षा विभाग दिया गया। रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह बनाया गया तो मुरुगेशन को सचिव खेल और कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई बनाया गया तो  पंकज पांडे को सचिव राजस्व बनाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us