राज्य महिला आयोग ने केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, भटकाव की उम्र में अपने जीवन के हर फैसले पर सोच समझ कर उठाएं कदम।

राज्य महिला आयोग ने केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, भटकाव की उम्र में अपने जीवन के हर फैसले पर सोच समझ कर उठाएं कदम।

देहरादून उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा पीएम  केन्द्रीय विद्यालय अपर कैंप, गढ़ी कैन्ट देहरादून में किशोरों व किशोरियों को विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम में सम्बोधित किया। इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि

देहरादून

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा पीएम  केन्द्रीय विद्यालय अपर कैंप, गढ़ी कैन्ट देहरादून में किशोरों व किशोरियों को विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम में सम्बोधित किया। इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि जब हम युवावस्था में होते है तो नई सोच व नए मनोस्थिति से गुजरते है जिसमें आवश्यकता होती है कि हम अपने जीवन के हर फैलसे पर सोच समझ कर कदम उठाएं।

आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि हमारा देश ऊचाइयों की नई बुलंदियों को छू रहा है हमारे देश की युवा शक्ति नए नए आयामों में सफलता के परचम लहरा रही है। हमारी बेटियाँ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सोशियल मीडिया का जमाना भले ही है मगर हमे इस सोशियल मीडिया को आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि यह उम्र भटकाव की उम्र होती है हमे अपने आप को सही रास्ते मे रखना होगा तथा परिवार, संस्कृति और संस्कारों की जड़ों के साथ जुड़े रहना होगा। साथ ही उन्होंने गुड टच बैड टच सहित अनेक मुद्दों पर उदाहरण देते हुए जानकारी दी।

वहीं आयोग की सदस्य सचिव उर्वशी चौहान ने पोक्सो अधिनियम पर जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को जागरूक किया तो एसआई स्वाति चमोली ने साइबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को जानकारी दी और आवश्यकता पड़ने पर किस प्रकार से वो पुलिस या अन्य सेवाओं का सहयोग ले सकती है उसकी जानकारी दी और उन्होंने साइबर ठगों व अपराधियों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश दूबे सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us