यूकेडी के मोहन काला ने थलीसैंण में भाजपा कांग्रेस को आढे हाथों लेते हुए कहा दोनों राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को छला, क्षेत्रीय पार्टी ही कर सकती है उत्तराखंड का विकास।

यूकेडी के मोहन काला ने थलीसैंण में भाजपा कांग्रेस को आढे हाथों लेते हुए कहा दोनों राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को छला, क्षेत्रीय पार्टी ही कर सकती है उत्तराखंड का विकास।

पौड़ी/थलीसैंण उत्तराखंड क्रांति दल UKD के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला के नेतृत्व में थलीसैंण ब्लॉक में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया। उत्तराखंड क्रांति के वक्ताओं ने इस दौरान भाजपा और कोंग्रेस की 21 सालों की कुनीतियों और कुशासन

पौड़ी/थलीसैंण

उत्तराखंड क्रांति दल UKD के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला के नेतृत्व में थलीसैंण ब्लॉक में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया। उत्तराखंड क्रांति के वक्ताओं ने इस दौरान भाजपा और कोंग्रेस की 21 सालों की कुनीतियों और कुशासन को उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं कि कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही भाजपा द्वारा 5 साल से चली आ रही कुनीतियों की जमकर भ्र्त्सना की और जनता को आगाह किया कि राष्ट्रीय पार्टियाँ कभी भी उत्तराखंड का भला नहीं करेंगी और मात्र क्षेत्रीय पार्टी ही उत्तराखंड का विकास कर सकती है जिस प्रकार से अन्य राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियाँ काम कर रही हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल के वक्ताओं ने मूल निवास 1950, हिमाचल जैसा भू-क़ानून, स्थाई राजधानी ग़ैरसेण, महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, पहाड़ों में हल या खेती करने वाले महिला या पुरुष किसान को भत्ता आदि मुद्दों पर वक्तव्य दिए। और कहा कि अगर UKD सत्ता में आती है तो वह सभी बेरोजगर युवाओं को रोज़गार देगी और हर बेरोज़गार को बेरोज़गारी भत्ता देगी। इसके आलावा उन्होंने कहा कि 21 सालों में जो दुर्दशा दोनो राष्ट्रीय पार्टियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, पलायन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उत्तराखंड में की है वह सभी के सामने है जिसका दंस आज पूरा पहाड़ भुगत रहा है। मोहन काला ने क्षेत्रीय जनता से वादा किया कि अगर मोहन काला को श्रीनगर की जनता आशीर्वाद देती है तो वह मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के अलावा विशेषकर रोज़गार पर ध्यान देंगे। साथ ही पहाड़ में ही आयुर्वेदिक दवाइयों की फ़ैक्टरीयों के अलावा मिनरल वॉटर प्लांट, जूस-अचार मुरब्बा, बिजली उत्पादन के साथ कई छोटे उद्योग और कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देंगे, जिससे पहाड़ का युवा पहाड़ में ही रोज़गार कर सके और उत्तराखंड से बाहर न जाना पड़े। मोहन काला ने कहा कि उन्होंने 35 साल तक महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश तथा उत्तराखंड में 100 से ज़्यादा उद्योग अपने और अन्य उद्योगपतियों के लगाए और अब उनके पास उत्तराखंड विकास का सम्पूर्ण खाका है। इस दौरान केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार राज्य में सत्ताधारी पार्टी ने जो लूट खसूट मचायी है उसकी जाँच स्वयं UKD सत्ता में आने पर करेगी। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा प्रमिला रावत ने जनता से अपील की कि अब यह सही समय है जब दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को सबक सिखाया जा सकता है और UKD को सत्ता में लायें।

चौथान मंडल अध्यक्ष सेवानिवृत्ति कैप्टन खेम सिंह भंडारी ने तीखा शब्दों में भाजपा के श्रीनगर से वर्तमान विधायक व्  मंत्री की आलोचना की और कहा कि घस्यारी योजना की जगह महिलाओं को कम्प्यूटर और लैप-टोप सरकार को देना चाहिए था। और इस योजना से मंत्री की सोच के बारे में पता चलता है । भंडारी ने यह भी कहा कि कोंग्रेस जो नाटक भूत पूर्व सैनिकों का सम्मान करके कर रही है उससे पूरा उत्तराखंड ही नहीं बल्कि भारत देश भी अवगत है। इस दौरान  मंच संचालन आलोक नवानी युवा मोर्चा संगठन मंत्री ने किया। रैली में लगभग 225 भाजपा तथा 300 कोंग्रेस के समर्थकों एवम् सदस्यों ने UKD की सदस्यता ली। जिनमें प्रमुख रूप से  देवेंद्र रावत, श्याम सिंह नेगी, प्रदीप टम्टा, जितेंद्र नेगी, गोपाल गुसाँई, बलवंत बड़ियारी, सुनील ममगाईं , हरेंद्र नेगी, मोहन बड़ियारी, धीर जोशी, किशन रावत, रमेश आर्य आदि थे। इस दौरान यूकेडी पौड़ी ज़िला अध्यक्ष चंद्र मोहन गुसाईं, थलीसैंण अध्यक्ष राजे सिंह रावत तथा मनवर चौहान, पाबो ज़िला अध्यक्ष दीपक कंडारी, श्रीनगर विधान सभा संगठन मंत्री दिनेश रावत, कपरोली गांव अध्यक्ष देवेंद्र रावत उर्फ़ पप्पू लाला, महाराष्ट्र प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश ढ़ौंड़ियाल, खिर्सू ब्लॉक सचिव मुकेश राणा, महिला मोर्चा देहरादून ज़िला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल आदि शामिल रहे ।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us