रायवाला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने जितेन्द्र कुमार मेहरा (प्रशिक्षु आईपीएस) को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए तीन माह की अवधि के लिए थाना प्रभारी (स्वतंत्र प्रभार) थानाध्यक्ष रायवाला के पद पर नियुक्त किया है। आईपीएस जितेन्द्र कुमार मेहरा ने थानाध्यक्ष रायवाला का
रायवाला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने जितेन्द्र कुमार मेहरा (प्रशिक्षु आईपीएस) को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए तीन माह की अवधि के लिए थाना प्रभारी (स्वतंत्र प्रभार) थानाध्यक्ष रायवाला के पद पर नियुक्त किया है। आईपीएस जितेन्द्र कुमार मेहरा ने थानाध्यक्ष रायवाला का पदभार भी ग्रहण कर लिया गया है। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ जन समस्या को लेकर एक बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के पास शिकायत लेकर आने वाले हर फरियादी की समस्याओं को सुना जाएगा । क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और बेहतर प्रयासरत किया जाएगा।
बैठक में उन्होंने सभी ग्रामों के प्रधानों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हो रही गतिविधियों को लेकर चर्चा की। जिसमें उनके द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को सुना गया। खांड गांव के ग्राम प्रधान ने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर बताया । ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिक किशोरों के स्पीड से बाइक चलाने को लेकर कार्यवाही करने की भी मांग की है। वहीं हरिपुर से आए जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सत्यापन को लेकर कार्रवाई करने की मांग भी की। साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
आईपीएस ऑफिसर थाना इंचार्ज जितेंद्र मेहरा ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह सभी समस्याओं को लेकर कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही सबसे अहम आगामी कावड़ यात्रा के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी, जिससे कावड़ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो।
इस अवसर पर जिला योजना समिति सदस्य राजेश जुगलान, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, गौरी माफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, रायवाला के प्रधान जयानंद डिमरी, खैरी कला के प्रधान चमन पोखरियाल, खांड गांव के प्रधान शंकर दयाल धने, जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, उप प्रधान अंजना चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक रावत, हरिपुर से मनोज ज़ख्मोला, धर्मेंद्र ग्वाडी, उपप्रधान मनोज शर्मा , क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, लक्ष्मी गुरुंग, समा पवार, तुलसी पांडे, गणेश रावत, सत्यपाल सैनी, सुनील बर्तवाल, विनोद नेगी सहित अन्य स्थानीय निवासी व् पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *