ऋषिकेश ऋषिकेश में चीला बैराज रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें वन विभाग के अफसरों का वाहन टकराने से अधिकारी कर्मचारी नहर में गिर गए । अब तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जिसमें वन क्षेत्राधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल
ऋषिकेश
ऋषिकेश में चीला बैराज रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें वन विभाग के अफसरों का वाहन टकराने से अधिकारी कर्मचारी नहर में गिर गए । अब तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जिसमें वन क्षेत्राधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल व वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी सहित अन्य दो की हादसे में निधन होने की पुष्टि हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नौटियाल घायल है। मृतक रेंजर शैलेश घिल्डियाल पीएमओ ऑफिस में सचिव पूर्व जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल के भाई हैं। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी का ट्रायल हुआ। जिसके बाद सभी लोग गौहरी रेंज जा रहे थे। वहां का टायर फटने से हादसा हो गया। अभी एक एसडीओ लापता चल रहे हैं। 5 घायलों का एम्स में इलाज चल रहा है। घटना पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दुख जताया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना के घायलों को एम्स के ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। घायलों में से चार लोगों ने ट्रॉमा इमरजेंसी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि इलाज हेतु भर्ती किये गए कुल 5 घायलों में से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना के घायलों को एम्स के ट्रॉमा विभाग में भर्ती किया गया है। जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि एम्स में कुल नौ लोगों को पहुंचाया गया था जिनमें से अस्पताल पंहुचने से पहले ही 4 लोग ब्राउट डेड पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा इमरजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में शैलेश उम्र 42 वर्ष, प्रमोद उम्र 43 वर्ष, सैफ अली उम्र 25 वर्ष और कुलराज उम्र 35 साल ( सभी चीला रेंज से सम्बंधित ) शामिल हैं। जबकि घायलों में अमित सेमवाल 41 वर्ष, अश्विन बीजू उम्र 24 वर्ष, अंकुश उम्र 40 वर्ष, राकेश नौटियाल उम्र 50 वर्ष और हिमांशु उम्र 36 वर्ष शामिल है। घायलों में से अमित सेमवाल और अश्विन बीजू की हालत नाजुक बनी हुई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *