3 जनवरी से शुरू होगा मां बागेश्वरी का विशाल दिव्य भव्य अनुष्ठान।

3 जनवरी से शुरू होगा मां बागेश्वरी का विशाल दिव्य भव्य अनुष्ठान।

देहरादून नरेंद्र नगर ब्लॉक के पट्टी दोगी की मां भगवती बागेश्वरी देवी के मंदिर में 3 जनवरी 2022 से एक दिव्य और भव्य आयोजन शुरू हो रहा है।  गांव के रीति रिवाज के हिसाब से 3 तारीख को हरियाली पड़ेगी और 10 तारीख को हरियाली

देहरादून

नरेंद्र नगर ब्लॉक के पट्टी दोगी की मां भगवती बागेश्वरी देवी के मंदिर में 3 जनवरी 2022 से एक दिव्य और भव्य आयोजन शुरू हो रहा है।  गांव के रीति रिवाज के हिसाब से 3 तारीख को हरियाली पड़ेगी और 10 तारीख को हरियाली कटेगी। इसमें सभी गांव के नागरिक मिलजुलकर मां बागेश्वरी जो कि इस छेत्र की कुलदेवी है, इसकी जात्रा 3 वर्ष में होती है के आयोजन को करेंगे।

9 दिनों तक चलने वाले पूजा-पाठ और दर्शन के लिए काफी लोग आएंगे साथ ही जो लोग गावं से बाहर अन्य जनपदों और राज्यों में रहते हैं, वे भी इस अनुष्ठान में सिरकत करेंगे। मां बागेश्वरी का मंदिर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 80 किलोमीटर की दूरी पर है तो तीर्थ नगरी ऋषिकेश से 40 किलोमीटर और राफ्टिंग स्थल शिवपुरी से 16 किलोमीटर की दूरी पर है। मंदिर समिति एवं समस्त ग्रामीणों की ओर से दिव्य और भव्य आयोजन किया जा रहा है। मुख्य आयोजक कर्ता पूर्व तहसीलदार दयाल सिंह भंडारी एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष कनवर सिंह भंडारी सचिव राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा सभी तयारियां कि जा रही हैं। पूर्व प्रधान चतर सिंह भंडारी, भागचंद सिंह भंडारी, जयपाल सिंह भंडारी, धूम सिंह भंडारी, आनंद सिंह भंडारी, सोशल मीडिया इंचार्ज जगत सिंह भंडारी एवं समस्त ग्रामवासी एवं वार्ड मेंबर सोहन सिंह भंडारी, जयमल सिंह भंडारी सहित  जगमोहन सिंह भंडारी द्वारा अपने सभी सगे सम्बन्धियों को निमंत्रण भेजा जा चूका है ताकि सभी गावं आकर इस धार्मिक कार्यक्रम में आकर मां भगवती बागेश्वरी देवी का अश्रीवाद प्राप्त कर सकें।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us