मसूरी का ऐतिहासिक द रिंक जला धू धू कर, लंबे समय बाद आग पर पाया गया काबू।

मसूरी का ऐतिहासिक द रिंक जला धू धू कर, लंबे समय बाद आग पर पाया गया काबू।

मसूरी मसूरी के रिंक होटल में आज तड़के सुबह 5 बजे भीषण आग से ऐतिहासिक रिंक जलकर खाख हो गया है। आग लगने के कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह से ही दमकल सहित पुलिस , और आईटीबीपी के जवानों सहित स्थानीय लोगों

मसूरी

मसूरी के रिंक होटल में आज तड़के सुबह 5 बजे भीषण आग से ऐतिहासिक रिंक जलकर खाख हो गया है। आग लगने के कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह से ही दमकल सहित पुलिस , और आईटीबीपी के जवानों सहित स्थानीय लोगों और अन्य लोगों ने आग बुझाने में अहम भूमिका बुझाई। बकौल व्यापार संघ के अध्यक्ष 1950 और 60 के दशक के दौरान बना हुआ ऐतिहासिक स्केटिंग रिंक जलकर खाख हो गया है। कई स्केटर्स ने यहां स्केटिंग के गुर सीखे थे। जिसका सभी को बहुत दुख है। आईटीबीपी के जवानों ने भी पहुंचकर आग बुझाने में की फायर पुलिस के जवानों की मदद। वहीं वहां खड़ी दो गाड़ियां भी जली हैं, हालांकि किसी तरह होटल में रहने वाले कर्मचारियों और होटल के ऑनर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेज थी कि आसपास के आवास और होटल तक पहुंच रही थी जिस पर जल्द काबू पाया गया।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us