रुद्रप्रयाग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित भगवन शिव का ग्यारहवां ज्योतिर्लिंग जो कि भगवान केदारनाथ के नाम से जाना जाता है के कपाट खुलने की तिथि 1 मार्च महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की जायेगी। जिसको
रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित भगवन शिव का ग्यारहवां ज्योतिर्लिंग जो कि भगवान केदारनाथ के नाम से जाना जाता है के कपाट खुलने की तिथि 1 मार्च महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की जायेगी। जिसको लेकर मंदिर समिति ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं, साथ ही जिला प्रशासन भी यात्रा को सुचारू रूप से चलाने को लेकर तैयारियों में जुट गया है।
केदारनाथ मंदिर के रावल भीमा शंकर लिंग द्वारा बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठी, आचार्य, हक-हकूकधारी एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में इस शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। बद्री-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन घोषित होगी । इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही इस शुभ मुहूर्त के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि केदारनाथ कपाट तिथि की घोषण महाशिवरात्रि पर्व पर तय कर दी जायेगी और मई माह के प्रथम सप्ताह में यात्रा शुरू हो जायेगी। यात्रा को लेकर जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है और यात्रा की तैयारियों को लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही यात्रा से जुड़े व्यवसायी भी बेसब्री से यात्रा के शुरू होने का इन्जार कर रहे हैं। क्योंकि कोरोनाकाल के बाद से यात्रा लगातार नहीं चल पाई जिसके कारण यात्रा सीजन से जुड़े व्यवसाइयों को काफी आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ा है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *