मुख्यमंत्री ने गोपेश्वर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर जनपद के लिए की कई घोषणाएं।

मुख्यमंत्री ने गोपेश्वर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर जनपद के लिए की कई घोषणाएं।

चमोली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को गोपेश्वर पहंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। गोपेश्वर खेल मैदान में पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने पी जी कालेज गोपेश्वर के व्यायमशाला पहुंचकर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक व

चमोली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को गोपेश्वर पहंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। गोपेश्वर खेल मैदान में पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने पी जी कालेज गोपेश्वर के व्यायमशाला पहुंचकर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक व जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी रहे जहाँ युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर स्वागत किया। चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा से लाखों लोगों के परिवार की आजीविका चलती है। यात्रा शुरू होने से लोगो में काफी उत्साह है। उन्होने जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को सरलता से निस्तारण करने को कहा। वहीं जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं से जुडे ज्ञापन प्राप्त किए और कहा कि जिसकी भी जो समस्या होगी संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। बद्रीनाथ मास्टर प्लान को लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि जितने काम आज हो रहे उतने पहले कभी नहीं हुए। वहीं इस दौरान गोपेश्वर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका माधुरी तथा हिमालय का पर्यावरणीय इतिहास एवं राष्ट्रीय सुरक्षा का विमोचन किया।

जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जनहित की प्रमुख घोषणाएं भी की, जिनमें विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के विकासखण्ड कर्णप्रयाग में रामबारी से ग्राम सेम तक मोटर मार्ग (लम्बाई 2.85 किमी0) का निर्माण कार्य, कारगिल शहीद कृपाल सिंह की स्मृति में ग्राम पज्याणा में खेल मैदान का निर्माण, विकासखण्ड गैरसैण के न्याय पंचायत मुख्यालय रोहिडा में खेल मैदान का निर्माण, कर्णप्रयाग के अन्तर्गत आपदा प्रभावित बहुगुणा नगर में (अनुसूचित जाति वस्ती से नीचे से गुजर रहे बन्दोबस्ती रास्ते के नीचले तरफ आर०सी०सी० सुरक्षा दीवार व रास्ते नाली का निर्माण सहित विधानसभा क्षेत्र थराली में राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी की बाढ़ सुरक्षा योजना कार्य , विकासखण्ड नारायणबगड़ में पन्ती की बाढ़ सुरक्षा योजना, थराली के ग्वालदम-बैजानाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली (मॉ बधाणगढी मन्दिर) तक 01 कि०मी० मोटर मार्ग का डामरीकरण, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड घाट में महावीर चक विजेता स्व0 अनुसूया प्रसाद के पैतृक गांव नौना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का डामरीकरण, घाट में नन्दप्रयाग घाट-सुतोल कनोल मोटर मार्ग के कि०मी० 41.00 से 48.69 तक सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य, थराली के राजकीय इंटर कॉलेज असेड सिमली का नाम कारगिल शहीद सतीश चंद्र सती के नाम किया जाएगा।

तो वहीँ विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ के अन्तर्गत रुद्रप्रयाग- पोखरी- गोपेश्वर मोटर मार्ग के घट गदेरा तोक से सलना गांव- शिवालय तक मोटर मार्ग लम्बाई 2 कि०मी० का निर्माण, नगर पंचायत पोखरी में पार्किंग का निर्माण, पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग से भिकोना तक मोटर मार्ग लम्बाई 2.00 कि०मी० का निर्माण, दैवीय आपदा के अन्तर्गत जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में लॉ कालेज एवं अन्य आवासीय भवनों की भू-धसांव से सुरक्षा कार्य, पोखरी राजकीय पॉलीटेक्निक भवन निर्माण हेतु अतिरिक्त धनराशि दी जायेगी। विकासखण्ड दशोली के ग्राम मासौं में लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण, तहसील मुख्यालय पोखरी में मिनी स्टेडियम का निर्माण, सहित श्रीनगर-जोशीमठ 66 के०वी लाइन की ब्रेकडाउन की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, भाजपा राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष नेहा जोशी, बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भटट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us