निरंकारी सन्त समागम का सफलतापूर्वक समापन “ज्ञानरूपी रोशनी को जन जन तक पहुंचाने का माध्यम बनें”, सुदीक्षा महाराज।

निरंकारी सन्त समागम का सफलतापूर्वक समापन “ज्ञानरूपी रोशनी को जन जन तक पहुंचाने का माध्यम बनें”, सुदीक्षा महाराज।

समालखा / देहरदून 74वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के समापन सत्र में वर्चुअल माध्यम द्वारा विश्वभर के श्रद्धालु भक्तों का आह्वान करते हुए सुदीक्षा महाराज ने व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में संसार में सन्त-महात्माओं की नितांत आवश्यकता है, उनसे शिक्षा प्राप्त करके

समालखा / देहरदून

74वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के समापन सत्र में वर्चुअल माध्यम द्वारा विश्वभर के श्रद्धालु भक्तों का आह्वान करते हुए सुदीक्षा महाराज ने व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में संसार में सन्त-महात्माओं की नितांत आवश्यकता है, उनसे शिक्षा प्राप्त करके सभी भक्ति मार्ग पर अग्रसर होकर स्वयं आनंदमयी जीवन जियें एवं जन जन तक ज्ञानरूपी रोशनी पहुंचाने का माध्यम बनें। हरियाणा के समालखा में 27 नवम्बर से चले तीन दिवसीय समागम का 29 नवम्बर को सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसको मिशन की वेबसाईट एवं साधना टी.वी.चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया। सत्गुरू सुदीक्षा ने कहा कि ब्रह्मज्ञान द्वारा भक्ति मार्ग पर चलते हुए ईश्वर पर दृढ़ विश्वास रखकर जीवन आनंदित हो जाता है। जब हम परमात्मा को जीवन का आधार बना लेते हैं और पूर्णतः उसमें समर्पित होकर मन में जब सत्संग, सेवा, सुमिरण की लगन लग जाती है तो यह जीवन वास्तविक रूप में महक उठता है। अतः हम इस निरंकार प्रभु के रंग में निरंतर रंगे रहे एवं अपना विश्वास इतना दृढ़ बनाएं कि फिर किसी भी अवस्था में वह डोल न पाये। समागम के समापन सत्र में एक बहुभाषी कवि संमेलन का आयोजन किया गया जिसमें ‘श्रद्धा भक्ति विश्वास रहे, मन में आनन्द का वास रहे’’ शीर्षक पर अनेक कवियों ने हिंदी, पंजाबी, मुलतानी, हरियाणवी, उर्दू एवं अंग्रेजी भाषाओं में अपनी अपनी कवितायें पढ़ी।

समागम के मुख्य विषय ‘विश्वास भक्ति आनंद’ पर आधारित एक विशेष स्मारिका समागम के दो दिन पहले सत्गुरु सुदीक्षा महाराज के करकमलों द्वारा प्रकाशित की गई जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी एवं पंजाबी भाषाओं में लेख सम्मिलित किये गए। साथ ही इस वर्ष वर्चुअल रूप में निरंकारी प्रदर्शनी समागम के कुछ दिन पूर्व ही मिशन की वेबसाईट पर दर्शायी गई जिसमें मिशन के इतिहास एवं सत्गुरु की कल्याण यात्राओं तथा अन्य गतिविधियों को मॉडलों एवं चित्रों की सहायता से निरंकारी प्रदर्शनी एवं बाल प्रदर्शनी के रूप में दर्शाया गया। इस प्रदर्शनी में ‘विश्वास भक्ति आनंद’ विषय पर आधारित लघुनाटिकाओं को कार्यक्रम के रूप में भी प्रस्तुत किया गया। समागम की प्रबंध व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के लिए लंगर तथा कैन्टिन की उचित व्यवस्था की गई। समागम की गतिविधियों में जिन भी प्रतिभागियों ने सम्मिलित होना था उनके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं एयरपोर्ट से समागम स्थल पहुँचने हेतु एवं उनकी प्रस्तुति के उपरांत उसी दिन वापस उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने की उचित व्यवस्था की गई थी । साथ ही मण्डल के समाज कल्याण विभाग द्वारा समागम स्थल पर कोविड केयर सेंटर, चार एम. डी. डॉक्टर, अल्टरनेटीव थैरेपी डॉक्टर के अतिरिक्त ओ.पी.डी., आई.पी.डी. एवं तीन एम्बुलेंस रखी गई थी।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us