देहरादून उत्तराखंड में कल से हो रही लगातार बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आ गई है लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद उत्तराखंड के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अगर चारधामों की
देहरादून
उत्तराखंड में कल से हो रही लगातार बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आ गई है लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद उत्तराखंड के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अगर चारधामों की बात करें तो बद्रीनाथ धाम और गंगोत्री धाम में में इस सीजन का पहला हिमपात देखने को मिला। तो वहीँ यमुनोत्री और केदारनाथ के ऊँचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है । बद्रीनाथ समेत हिमालई क्षेत्रों पर हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ गया है। तो वहीँ उत्तरकाशी जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और ऐसे में लोगों की परेशानियों को देखते हुए नोडल अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी विभिन्न पड़ावों पर यात्रियों के लिए समन्वय बना रहे हैं।
देखें वीडियो
बात अगर उत्तराखंड के बॉर्डर इलाकों की करें तो बार्डर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुका है, और परेशानियाँ भी बढ़ा गया है। भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आईटीबीपी और सेना की अग्रिम चौकियों नेलांग समेत नागा, नीलापानी और सुमला में पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है तो वहीँ भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के सात नालों में मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है। तो वहीँ बारिश के कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उतरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित कई इलाकों में जम कर बारिश हो रही है वहीं ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होने लगी है, ऐसे में निचले इलाकों में ठंड का बढ़ जाना लाज़मी है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट फिलहाल अभी 2 दिनों का है लेकिन आने वाले समय में अब धीरे धीरे ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी। लेकिन बर्फबारी से पर्यटकों और स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं। लेकिन बारिश के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है कि अभी बारिश का रेड अलर्ट है सावधान रहे सुरक्षित रहे, तीर्थाटन व पर्यटक स्थलों पर लोग ना जायें। सीएम ने आपदा विभाग के साथ बैठक कर सभी जनपदों की जानकारी भी ली है और विभाग को अलर्ट रहें को कहा है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *