सचिव सहकारिता पुरुषोत्तम ने किया सहकारी समिति झाझरा, दुग्ध समिति शंकरपुर का दौरा, कहा किसानों को अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराया जाय।

सचिव सहकारिता पुरुषोत्तम ने किया सहकारी समिति झाझरा, दुग्ध समिति शंकरपुर का दौरा, कहा किसानों को अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराया जाय।

देहरादून  सहकारिता सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सहकारी समिति झाझरा, दुग्ध समिति शंकरपुर का दौरा किया, पहाड़ और मैदान की समितियों को दिए साथ ही पहाड़ और मैदान की समितियों की कॉपरेटिव पार्टनरशिप करने के निर्देश दिए। वहीँ उन्होंने सहकारिता के अपर निबंधक व राज्य

देहरादून 

सहकारिता सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सहकारी समिति झाझरा, दुग्ध समिति शंकरपुर का दौरा किया, पहाड़ और मैदान की समितियों को दिए साथ ही पहाड़ और मैदान की समितियों की कॉपरेटिव पार्टनरशिप करने के निर्देश दिए। वहीँ उन्होंने सहकारिता के अपर निबंधक व राज्य समेकित सहकारी परियोजना के नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा डेयरी के लिए ग्रामीण किसानों और स्वयं सहायता समूह को दीनदयाल उपाध्याय किसान योजना से ऋण दिया जाय, इसके अलावा एनसीडीसी से पर्याप्त लोन दिया जाए, ताकि किसानों को अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा क्षेत्र में पोटेंशियल ज्यादा है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उन्होंने निर्देश दिए। पुरुषोत्तम ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सहकारी समितियां किसानों से उत्पादों का प्रोडक्शन करें और मैदान की समितियां इसकी बिक्री करें । इससे दोनों समितियों और किसानों का फायदा होगा । उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों के पास पर्याप्त जमीन है जबकि मैदान के क्षेत्रों में समितियों के अंतर्गत आने वाले गांव में जमीनी घट रही हैं इसलिए समितियों को पहाड़ी प्रोडक्ट दालें, सब्जियां, नगदी फसलें इत्यादि पर ध्यान देना होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस तरह की कोऑपरेटिव पार्टनरशिप योजना बनाने पर बनाने के निर्देश दिये।

बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति लि झाझरा अपनी परिसर की जमीन पर सप्ताह में एक दिन हाट बाजार लगा रही है जिससे समिति को सालाना ₹ 5 लाख की आमदनी हो रही है। हॉट बाजार में स्थानीय लोगों को सस्ते दर में सामान मिल जाता है और दुकानदार सहकारी समिति को इसका किराया देते हैं। सचिव पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारी समितियों की इस तरह की अन्य जमीनों के लिए हाट बाजार के लिए उपयोग में लाया जाए, ताकि समितियां आत्मनिर्भर बन सकें।

बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति झाझरा के अधिकारियों ने बताया कि मिनी बैंक में ₹10 करोड़ का डिपाजिट है समिति ने दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना में अल्पकालीन ऋण, व एम टी ऋण में 2 करोड़ 28 लाख रुपए का ऋण दिया गया है। समिति के अधिकारियों ने सचिव को बताया कि 1 साल में समिति ने 102 मेट्रिक टन यूरिया तथा 20 डीएपी मेट्रिक टन , चूरी 250 बैग की बिक्री की हैं। सचिव पुरुषोत्तम ने समिति के निरीक्षण के दौरान हर कर्मचारी का काम जाना। शंकरपुर दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति में दूध की गुणवत्ता वाली मशीन का निरीक्षण किया। तथा एक दर्जन महिलाओं से पूछा कि आप लोगों की गाय कितना यहां दूध देती हैं और कितनी इनकम हैं उन्होंने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को अच्छी नस्ल की गाय प्रदान के लिए एनसीडीसी से पर्याप्त ऋण की व्यवस्था कराने के निर्देश अफसरों को दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर निबंधक आनंद शुक्ल, संयुक्त निदेशक डेयरी जयदीप अरोड़ा, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ देहरादून के अध्यक्ष विजय रमोला, समिति की अध्यक्ष बाल किशोरी , सचिव जयमाला देवी जिला सहायक निबंधक वीरभान सिंह, ए आर, यूकेसीडीपी, भारत सिंह, झाझरा समिति के अध्यक्ष नीरज ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पवार, सचिव विपिन सैनी, एडीओ सहसपुर आनंद कुमार, सहायक निदेशक दुग्ध निर्भय नारायण सिंह , महाप्रबंधक डेयरी मानसिंह पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us