ऋषिकेश पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए आफत लेकर आई है। गंगा सहित चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में जहां चौरासी कुटिया के
ऋषिकेश
पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए आफत लेकर आई है। गंगा सहित चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में जहां चौरासी कुटिया के पास दीवार ढहने से एक साधु की मौत और एक घायल हुआ हैं तो वही टिहरी जिले के ढालवाला और खराश्रोता में देर रात बारिश का पानी घरों में घुस गया है। जिसको देखकर प्रशासन ने एसटीआरएफ की मदद से 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। वहीं रामझुला के नजदीक दर्शन महाविद्यालय को भी खतरा बढ़ गया है। साथ ही रायवाला के छीद्दरवाला के स्कूल में पानी घुस गया है हालांकि सभी सुरक्षित है। वहां भी एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है।
वहीं ऋषिकेश टिहरी मार्ग की बात करें तो भद्रकाली के पास मलवा आने से बंद हो गया है जिससे कई वाहन जाम में फंस गए हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग स्थित गुल्लर फूल भी बारिश के चलते एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें वाहनों की आवाजाही के लिए खतरा बना हुआ है। ऋषिकेश के ढालवाला क्षेत्र में ग्रामीणों ने यूनिवर्सल न्यूज पोस्ट से खास बातचीत में बताया कि देर रात मलवा आने से उनके घरों में पानी घुस गया जो कि किचन तक घुसा है वही 2 गाड़ियां भी उस मलबे में दब गई है। स्थानीय प्रशासन और नगरपालिका लगातार लोगों को राहत देने के लिए जुटी हुई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *