ऋषिकेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करते हुए नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि आज से नवरात्रि का पावन पर्व भी शुरू हो रहा है।
ऋषिकेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करते हुए नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि आज से नवरात्रि का पावन पर्व भी शुरू हो रहा है। प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है, मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है। देव भूमि उत्तराखण्ड ऋषियों की तपस्थली है और योग नगरी के रूप में विश्व को आकर्षित करती रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि उनके लिए महत्वपूर्ण है, इस भूमि से उनका मन और कर्म का नाता है तो सत्व और तत्व का भी। उत्तराखण्ड आकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के ही दिन 20 वर्ष पहले उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर जनता की सेवा का नया दायित्व मिला था और इस यात्रा की शुरुआत उत्तराखण्ड राज्य के गठन के साथ हुई थी क्योंकि उत्तराखण्ड गठन के कुछ माह बाद गुजरात के मुख्यमंत्री का पदभार उन्होंने सम्भाला था। प्रधानमंत्री ने राज्य को ओलम्पिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
तो वहीँ ऋषिकेश से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कही गई बातें भाजपा के लिए किसी ऑक्सीजन से कम नहीं माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री को युवा, ऊर्जावान, उत्साही और मित्र बताया तो साथ ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। यही नहीं, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 20 मिनट भाषण दिया जिसमें से करीब 10 मिनट उत्तराखंड पर ही फोकस रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाना और योजनाओं की बात करना इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सक्रियता का इशारा भी कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार की हैं, वे हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है। 1 टेस्टिंग लैब से करीब 3 हजार टेस्टिंग लैबों का नेटवर्क सहित मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर देश ने तय किया है। मेक इन इण्डिया कोराना वैक्सीन का तेजी से बड़ी मात्रा में निर्माण और दुनिया का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान हमारी संकल्पशक्ति, सेवाभाव, एकजुटता का प्रतीक है। भारत ने मेडिकल आक्सीजन के उत्पादन में 10 गुना से अधिक वृद्धि की है। भारत ने कोविड वैक्सीन प्लेटफार्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाते हुए अब तक 93 करोड़ डोज लगा चुकी है और बहुत जल्द 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे। 6-7 साल पहले तक सिर्फ कुछ राज्यों में ही एम्स की सुविधा थी, आज हर राज्य तक एम्स पहुंचाने के लिए काम हो रहा है। 6 एम्स से आगे बढ़कर 22 एम्स का सशक्त नेटवर्क बनाने की तरफ हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार का ये भी लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज जरूर हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया था। अटल जी मानते थे कि कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है। उन्हीं की प्रेरणा से देश में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड से काम हो रहा है। हमारी सरकार हर फौजी, हर पूर्व फौजी के हितों को लेकर भी पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। ये हमारी सरकार ही है जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू करके अपने फौजी भाईयों की 40 साल पुरानी मांग पूरी की। केदारनाथ धाम में सुविधा बढ़ाई जा रही है, चारधाम परियोजना बनाने के साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ रही है। यहां कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। चारधाम ऑलवेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, उड़ान में हवाई सेवाएं आदि से उत्तराखण्ड की जनता को काफी लाभ मिलने वाला है। अगले कुछ वर्ष में उत्तराखंड गठन के 25 साल में होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से प्राप्त हो रहे मार्गदर्शन एवं सहयोग से प्रेरणा लेते हुए उत्तराखण्ड में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। दिसम्बर माह तक प्रदेश में प्रथम चरण के वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत पूर्ण करने का जो लक्ष्य रखा था उस लक्ष्य को इसी माह पूर्ण कर रहे हैं। अब तक 96 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है मार्च 2020 से पूर्व उत्तराखण्ड में मात्र 01 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर (गढ़वाल) में संचालित हो रहा था, लेकिन आज 87 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट उपलब्ध हो चुके है, जिनमें से पी०एम० केयर फण्ड द्वारा उपलब्ध 25 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों ने पूर्ण रूप से कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मूलमंत्र की शक्ति ने हम सभी को कोरोना के खिलाफ जंग में ताकत मिली है। करोड़ों लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना में खाद्य सुरक्षा दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक, पूरे देश में कुल 1,224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स के तहत वित्तपोषित किया गया है, जिनमें से 1,100 से अधिक संयंत्रों को चालू किया गया है, जिससे प्रतिदिन 1,750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत, कैबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल सहित पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, सांसद, विधायक, केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी, और एम्स के अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *