देहरादून प्रदेश की जनता के सच्चे हितैशी प्रतिनिधि के रूप में यूं ही नहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल नाम शुमार किया जाता है। इसकी बानगी कई बार देखने को भी मिलती है। ऐसा ही कुछ गुरूवार रात को बल्लीवाला फ्लाईओवर में देखने को मिला। दरअसल
देहरादून
प्रदेश की जनता के सच्चे हितैशी प्रतिनिधि के रूप में यूं ही नहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल नाम शुमार किया जाता है। इसकी बानगी कई बार देखने को भी मिलती है। ऐसा ही कुछ गुरूवार रात को बल्लीवाला फ्लाईओवर में देखने को मिला। दरअसल बीते गुरूवार रात को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अपने काफिले के संग बल्लीवाला फ्लाई ओवर से गुजर रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ एक व्यक्ति उन्हें दिखाई दिया। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के आसपास काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई थी। लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई। तब उन्होंने तत्काल अपने काफिले को रूकवाया और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अपने वाहन में बिठाकर देहरादून स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां कैबिनेट मंत्री ने चिकित्सकों को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को शीघ्र उपचार हेतु डाक्टरों को निर्देशित किया। इस कारण उक्त व्यक्ति को सही समय पर इलाज मिल गया। बाद में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के परिजनों ने मंत्री का आभार जताया और कहा कि अगर समय पर मंत्री मदद कर मानवता की मिशाल पेश की है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *