निर्मल आश्रम में 15वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बोले महंत बाबा राम सिंह महाराज, प्रत्येक मनुष्य को जीते जी रक्तदान एवं मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिये।

निर्मल आश्रम में 15वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बोले महंत बाबा राम सिंह महाराज, प्रत्येक मनुष्य को जीते जी रक्तदान एवं मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिये।

ऋषिकेश निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश द्वारा आज  निर्मल आश्रम ऋषिकेश में 15 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । निर्मल आश्रम में तीन दिन तक चलने वाले बरसी समागम के दूसरे दिन यानि कि आज परिवर्तन चैरिटेबल बल्ड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक

ऋषिकेश

निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश द्वारा आज  निर्मल आश्रम ऋषिकेश में 15 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । निर्मल आश्रम में तीन दिन तक चलने वाले बरसी समागम के दूसरे दिन यानि कि आज परिवर्तन चैरिटेबल बल्ड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

अस्पताल चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसके तहत आज के 15वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 101 लोगों ने रक्तदान करके के मानवता की सेवा में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने बताया कि निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज ने स्वयं अपने करकमलों द्वारा रिबन काट कर इस शिविर का शुभारंभ किया और कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जीते जी रक्तदान एवं मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिये। उन्होंने कहा मानव सेवा से बढ़कर दुनियां में कोई कार्य नहीं है। इस दौरान संत जोध सिंह महाराज ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम की ओर से चल रहे जन कल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर करमजीत सिंह, डा. इंदू शर्मा, संदीप चैधरी, अमन कुमार, हरमनप्रीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, दिनेश शर्मा, हरप्रीत सिंह(हैप्पी), गुरदीप सिंह, दविंदर सिंह भट्टी, अनिल किंगर एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us