न्याय पंचायत रानीपोखरी के संयुक्त आंदोलनकारी मंच का ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन, 4 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।

न्याय पंचायत रानीपोखरी के संयुक्त आंदोलनकारी मंच का ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन, 4 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।

ऋषिकेश न्याय पंचायत रानीपोखरी के संयुक्त आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को मुख्यमंत्री के नाम अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । गुरुवार को संयुक्त आंदोलनकारी मंच द्वारा ऋषिकेश तहसील में राज्यआंदोलनकारियों की 4 सूत्रीय

ऋषिकेश

न्याय पंचायत रानीपोखरी के संयुक्त आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को मुख्यमंत्री के नाम अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया ।

गुरुवार को संयुक्त आंदोलनकारी मंच द्वारा ऋषिकेश तहसील में राज्यआंदोलनकारियों की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन के बाद पूर्व प्रधान बड़कोट पुष्पराज बहुगुणा और और अन्य प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। आंदोलनकारियों ने आंदोलनकारियों को दिए जाने वाला 10% क्षितिज आरक्षण को अविलंब बहाल करने, सम्मानजनक पेंशन के साथ लोकतंत्र सेनानियों की तर्ज पर 20000 पेंशन साथ ही आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानियों का दर्जा दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही उत्तराखंड पेंशनधारियों को पेंशन पट्टा जारी करने के साथ ही वास्तविक वंचित छूटे हुए आंदोलनकारियों को चिन्हित करने की मांग भी ज्ञापन में कहा गया।  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का मांगों को लेकर विगत 5 जून से शहीद स्मारक कचहरी में धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है लेकिन बावजूद 15 दिन बीतने के बाद भी सरकार ने किसी भी प्रतिनिधि को आदोलनकारियो की समस्याओं की सुध नहीं ली है। उन्होंने मांग की कि आन्दोलनकारियो के पक्ष में शीघ्र शासनादेश जारी किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में सारंधर वाला के दीपक भट्ट ,नरेश पुंडीर सुरेंद्र बिष्ट, पूर्णानंद तिवारी, संजीव नेगी, राजेंद्र कुमार तोमर, धर्मेंद्र यादव, आदेश कुमार शर्मा, भगवान सिंह चौहान , राजीव जोशी, विजेंद्र बिष्ट ,भूपेंद्र चौहान, लक्ष्मीनरायण पोखरियाल, सुंदरलाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us