यूपी में योगी आज लेंगें शपथ तो वहीं योगी के जन्मभूमि उत्तराखंड में जश्न का माहौल।

यूपी में योगी आज लेंगें शपथ तो वहीं योगी के जन्मभूमि उत्तराखंड में जश्न का माहौल।

देहरादून  उयतरप्रदेश में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद भजपा आलाकमान ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ पर फिर से भरोसा जताकर फिर से यूपी का सीएम बनने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आज 4 बजे योगी शपथ लेंगे । जिसकी तैयारिया

देहरादून 

उयतरप्रदेश में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद भजपा आलाकमान ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ पर फिर से भरोसा जताकर फिर से यूपी का सीएम बनने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आज 4 बजे योगी शपथ लेंगे । जिसकी तैयारिया पूरी हो चुकी है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी सहित देश भर से भाजपा शासित राज्यों के सीएम और कई केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे।

एक ओर यूपी में तो जश्न का माहौल है तो वहीं योगी आदित्यनाथ की जन्मभूमि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गावँ में भी आज जश्न का माहौल है। पंचूर गावँ में आज भी उनके परिजन साधारण तरीके से रहते हैं, साथ ही आसपास के गावँ और उनके अन्य परिजन पंचूर पहुंचकर ढोल नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की बहन और अन्य परिजनों का कहना है कि आज फिर से उनका भाई और बेटा यूपी का सीएम बन रहा है उनके लिए ये गौरव का छण है और आगे भी इसी तरह यूपी की जनता की सेवा करेंगे।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us