बरसात में जहां पहाड़ के सूखे जलश्रोत तक तर हो गए , लेकिन यहां के निवासियों के हलख हैं सूखे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

बरसात में जहां पहाड़ के सूखे जलश्रोत तक तर हो गए , लेकिन यहां के निवासियों के हलख हैं सूखे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

जयहरीखाल एक ओर जहां बरसात में पहाड़ में जगह-जगह पानी ही पानी है जिससे सूखे हुए जल स्रोत तक रिचार्ज हो गए हैं लेकिन गढ़वाल के इस क्षेत्र के लोगों के हलख जलसंस्थान की वजह से सूखे हुए हैं। जीहां ये मामला पौड़ी जिले के

जयहरीखाल

एक ओर जहां बरसात में पहाड़ में जगह-जगह पानी ही पानी है जिससे सूखे हुए जल स्रोत तक रिचार्ज हो गए हैं लेकिन गढ़वाल के इस क्षेत्र के लोगों के हलख जलसंस्थान की वजह से सूखे हुए हैं। जीहां ये मामला पौड़ी जिले के जयहरीखाल का है जहां जल संस्थान की लापरवाही से जयहरीखाल में भारी पेयजल संकट है। जिससे त्रस्त होकर ग्रामीणों ने प्रमुख दीपक भंडारी के नेतृत्व मे मुख्य बाज़ार सडक पर धरना दिया, एवं जल सस्थान के अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौक़े पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया।

प्रखंड मुख्यालय जयहरीखाल में इन दिनों पेयजल संकट गहरा चुका है, जयहरीखाल कस्बे के लिए बनी लिफ्ट पेयजल योजना में पर्याप्त पानी होने के बाद भी ग्रामीणों को पिछले दो माह से पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से नहीं की जा रही। पिछले दो माह मे मात्र 10-15 दिनों ही आपूर्ति की गई है जयहरीखाल पेयजल योजना पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह ठप्प पड़ी हुई है। पिछले दो माह से हर तीसरे – चौथे दिन महज 15 से 20 मिनट तक ही पानी दिया जा रहा था जबकि मुख्य टैंक से रातभर पानी ओवर फ्लो होकर बेकार बह रहा है। ग्रामीणों ने लाइनमैन की मिलीभगत से होटलों को पानी बेचने का आरोप लगाते हुए शीघ्र जल वितरण प्रबंधन ठीक नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लेकिन अब लाइनमैनो एवं पम्प चालकों का कहना है की हमने टूल डाउन किये है पिछले 5 माह से उनको वैतन तक नहीं दिया है व बरसात मे क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरममत के लिए वो अपने निजी खर्चो से कार्य कर रहे है।

जयहरीखाल कस्बे के लिए बनी योजना से जयहरीखाल कस्बे सहित जयहरी, लिंगवाना सकमुण्डा, पौखाल सहित विभिन्न गांवों में भी इसी योजना का पानी जाता है। पेयजल स्रोत में पानी की कोई कमी नहीं है एक पाइप लाइन से पानी लगातार स्टोर टेंक मे पानी आ रहा है जबकि दूसरी लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद पड़ी है, वहीँ करोडो रूपये की लागत से बनी भैरवगढ़ी पपिंग योजना से जयहरीखाल को नियमित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है। भैरवगढ़ी योजना से जितना पानी यहाँ दिया जा रहा है वो यहाँ से बनी डेरियाखाल पाइप लाइन योजना के चेक करने मे ही जा रही है, ग्रामीणों का रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विभाग एवं प्रशासन हर जगह नीचे से ऊपर तक सभी आलाअधिकारियो तक शिकायत दर्ज करने के बाद भी विभाग अपनी मनमानी मे लगा हुआ है।
ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने पानी की समस्या अधिकारियो से लेकर पेयजल सचिव हयांकी व महाप्रबंधक सुबोध कुमार तक समस्याओ के निराकरण के बार – बार निवेदन करने के बाद भी पेयजल समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज जयहरीखाल की जनता ने प्रमुख दीपक भंडारी के नेतृत्व मे बाजार मे धरना प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया तब मौक़े पर आकर उपजिलाधिकारी लैंसडौन ने अधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता कर अपने आश्वासन पर लोगो का धरना स्थगित करवाया, ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर उनकी पेयजल समस्याओ का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक मुख्यालय जयहरीखाल में जल संस्थान का ऑफिस बंद पड़ा हुआ और अधिकारी एक दिन भी अपने कार्यालय मे नहीं रहते है। जनता अपनी गुहार लगाए भी तो कहाँ वहीँ पम्प चलाने हेतु ठेकेदार द्वारा रखे कर्मियों ने 5माह से वैतन ना मिलने की वजह से अपने टूल डाउन कर पम्प चलाना बंद कर दिया इस वजह से जनता पानी के तरस रही है। और विभाग के अधिकारी आपदा का हवाला देते हुये अपने आला अफसरो से अपना पल्ला झाड कर किनारा कर रहे है । जयहरीखाल की जनता कह रही ब्लॉक मुख्यालय मे सक्षम अधिकारी कभी बैठते ही नहीं है इस वजह से पानी वितरण व सप्लाई मे घोर अनियमीतता एवं लापरवाही हो रही है आज ग्रामीण जनता ने जल संस्थान ऑफिस के आगे मुख्य सडक पर धरना देते हुए जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की जिस वजह से मुख्य मार्ग बंद रहा इस बीच मौक़े पर पहुचे एसडीएम लैंसडौन को एक बार फिर अपनी पेयजल समस्याओ ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति हो नहीं रही है और विभाग बिल थमा देता है, अगर जल्द उनकी पेयजल समस्यायों समाधान नहीं हो जाता तब तक लोगो ने बिल भुगतान नहीं करेंगे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी, राजीव धस्माना, ग्राम प्रधान जैहरी शिवानी देवी, प्रेमलाल डोवरियाल, सम्पूर्ण सिंह बिष्ट, हरिमोहन रावत, निरंजन जोशी,, अजय शंकर ढोड़ीयाल, राजेन्द्र रावत, अखिलेश रावत,मुन्नी देवी सरिता देवी,मीना देवी, रामेश्वरी देवी, रेखा देवी सहित कई ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थे।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us