ऋषिकेश भारतीय G20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 28 जून 2023 को ऋषिकेश, उत्तराखंड में गंगा आरती के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल मेयर
ऋषिकेश
भारतीय G20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 28 जून 2023 को ऋषिकेश, उत्तराखंड में गंगा आरती के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाई ने डेलीगेट्स का स्वागत किया और गंगा आरती की। गंगा आरती को शहर वासियों को देखने के लिए दून तिराहे पर स्क्रीन भी लगाई गई थी जहां पर स्थानीय और पर्यटकों ने खड़े होकर गंगा आरती का आनंद लिया।
तीन दिवसीय IWG बैठक 26 जून 2023 को शुरू हुई और इसमें G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 28 जून 2023 को, बैठक के आखिरी में, दो सत्र आयोजित किए गए। आज नरेंद्र नगर में तीसरा दिन था। जहां पहले दिन इंफ्रास्ट्रक्चर पर शहरों के मूलभूत ढांचे पर चर्चा हुई तो दूसरे दिन इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत शहरों के लिए संसाधन जुटाने और बजट पर चर्चा के और मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन का भी राउंड टेबल चर्चा हुई साथ ही योग रिट्रीट भी विदेशी डेलिगेट्स के लिए किया गया तो वहीं क्रिकेट मैच भी डेलीगेट्स के लिए करवाया गया। तीसरे दिन इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में प्रतिनिधियों को ‘ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर हब के भविष्य को अंतिम रूप देने’ पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया। सत्र की अध्यक्षता ब्राज़ील ने की और सह-अध्यक्षता ऑस्ट्रेलिया ने की।
प्रेसीडेंसी ने एक भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किया था जिसमें प्रतिनिधियों ने बीटल्स आश्रम का दौरा किया और उसके बाद त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का अनुभव किया। पिछले तीन दिनों में, प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया और राज्य की संस्कृति और विरासत का अनुभव किया। अब इफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की अगली और आखिरी बैठक 19-20 सितंबर 2023, खजुराहो, मध्य प्रदेश में होगी। इस दौरान गंगा आरती कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, खजान दास, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *