देहरादून उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 65.37% मतदान हुआ है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान 74.77% हरिद्वार जनपद में हुआ तो वहीँ दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जनपद में 72.27%
देहरादून
उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 65.37% मतदान हुआ है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान 74.77% हरिद्वार जनपद में हुआ तो वहीँ दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जनपद में 72.27% मतदान हुआ और 68.48 % मतदान से उत्तरकाशी जनपद तीसरे नंबर पर रहा ।
उत्तराखंड के 13 जनपदों में मतप्रतिशत इस तरह से है।
उत्तरकाशी – 68.48 %
चमोली – 62.38%
रुद्रप्रयाग – 63.16%
टिहरी गढ़वाल – 56.34%
देहरादून – 63.69%
हरिद्वार – 74.77%
पौड़ी गढ़वाल – 54.57%
पिथौरागढ़ – 60.88%
बागेश्वर – 63%
अल्मोड़ा – 53.71%
चंपावत – 62.66%
नैनीताल – 66.35%
उधम सिंह नगर – 72.27%
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *