देहरादून दो बार यूपी के मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के निधन से देश भर में शोक की लहर है। बाबूजी के नाम से मशहूर कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार कल अलीगढ़ में 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ नरौरा गंगा घाट पर होगा।
देहरादून
दो बार यूपी के मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के निधन से देश भर में शोक की लहर है। बाबूजी के नाम से मशहूर कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार कल अलीगढ़ में 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ नरौरा गंगा घाट पर होगा। उनके अंतिम संस्कार में यूपी और उत्तराखंड के सीएम सहित केंद्र के कई मंत्री भी मोजूद रहेंगें। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने लखनऊ में उनके आवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीवनपर्यंत जन कल्याण के लिए समर्पित रहे कल्याण सिंह जी के अंतिम दर्शन किए। उनके परिजनों से मिला। प्रभु श्रीराम उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उनका पार्थिव शरीर को अहिल्याबाई स्टेडियम में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। उनके निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है, और 23 अगस्त को सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है। कल यूपी की अदालतों में भी कोई काम नहीं होगा, हाई कोर्ट समेत तमाम अदालतें कल बंद रहेंगी, तो वहीं उत्तराखंड में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजस्थान सरकार ने भी राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक का एलान किया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *