तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, 32 आंदोलनकारियों को बैराज से पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।

तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, 32 आंदोलनकारियों को बैराज से पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।

ऋषिकेश वनन्तरा रिसार्ट की महिला कर्मी की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं के दल की तिरंगा यात्रा को पौड़ी जनपद की पुलिस ने बैराज सीमा पर रोक दिया। दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़पें हुई। दो आंदोलनकारियों को हल्की

ऋषिकेश

वनन्तरा रिसार्ट की महिला कर्मी की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं के दल की तिरंगा यात्रा को पौड़ी जनपद की पुलिस ने बैराज सीमा पर रोक दिया। दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़पें हुई। दो आंदोलनकारियों को हल्की चोट आई। पुलिस ने मौके से करीब 40 से ज्यादा महिला और पुरुष आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें थाना लक्ष्मण झूला ले गए हैं। मौके से पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिलस्वाल ,स्वराज्य सेवा दल उत्तराखंड के अध्यक्ष रमेश जोशी, युवा न्याय संघर्ष समिति के संयोजक दीपक जाटव और अरविंद हटवाल को भी गिरफ्तार कर लक्ष्मणझूला थाने की ओर ले गई बाद में सभी को निजी मुचलके पर छोड़ा गया ।

युवा संगठनों द्वारा अंकिता के गाँव श्रीकोट से कल चली तिरंगा यात्रा का इससे फल 6 दिनों से चल रहे धरना स्थल कोयल घाटी तिराहे पर धरना स्थल पर स्वागत किया गया । जिसके बाद सभी आंदोलकारियों ने तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर वनंतरा रिसोर्ट को कूच किया परन्तु बैराज पुल पर पुलिस बाल वे यात्रा कर रहे लोगों को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया पुलिस व आंदोलनकारियों की आपस काफी देर तक झड़प भी हुई । जिसमें हर्ष व्यास व रेणु नेगी चोटिल हुए जिसके बाद पुरस्कार ने जबरन आंदोलन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लक्ष्मण झूला थाने की ओर ले गई जिसे रास्ते में ही रोककर निजी मुचलके पर सभी को छोड़ा गया।

पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में क़ानून व्यवस्था फेल हो गई है कही लूट कहीं हत्या कहीं पुलिस पर हमले हो रहे हैं परन्तु सरकार चुप्पी साधे बैठी है हम सबको मिलकर आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा। ताकि अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो ।

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे हैं हमें इस तरह रोक कर पहाड़ की बेटी को न्याय की राह में बाधा खड़ी की जा रही है। मिडिया प्रभारी संजय सिल्सवाल ने कहा कि आज हम सभी ने प्रण लिया व क़सम खाई है कि जिन मुद्दों को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना, क्रमिक अनशन व आमरण अनशन चल रहा है उसे न्याय मिलने तक जारी रखेंगे। तिरंगा यात्रा के आयोजक जितेन्द्र पाल पाठी व सत्यम ग्रुप के भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी युवा साथी व मातृशक्ति अंकिता के पिता से तिरंगा लेकर उसके गाँव से चले और ये संदेश देने का काम किया कि अब जागने का वक्त आ गया है।

इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला विनोद गोसाई भारी फोर्स के साथ या मौजूद रहे। एसपी पौड़ी शेखर सुयाल ने कहा कि अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की मगर वह आगे जाने की जिद पर अड़े रहे। साथ ही क्योंकि अभी जांच चल रही है तो ऐसे में उन्हें रिजॉर्ट तक नहीं जाने दिया गया है। मौके पर आंदोलनकारियों की भीड़ ज्यादा होने के कारण देहरादून जनपद की ऋषिकेश सीमा एम्स के समीप तैनात ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, एसएसआई डीपी काला सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी मौके पर बुला लिया गया।  तिरंगा यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, स्वराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, यूकेडी से प्रमिला रावत युवा न्याय संघर्ष समिति के संयोजक दीपक प्रताप जाटव, अरविंद हटवाल, मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल, लक्ष्मण झूला नगर पंचायत के सभासद नवीन राणा, देवेंद्र सिंह राणा, रेनू नेगी, ममता रमोला, सरोजिनी थपलियाल, कुसुम जोशी, राजेंद्र प्रसाद गैरोला, हर्ष व्यास,अंकित गुप्ता आदि शामिल रहे।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us