देहरादून उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 59 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बाकी 11 विधानसभा सीटों के लिए जल्द
देहरादून
उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 59 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बाकी 11 विधानसभा सीटों के लिए जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। पहली सूची के अनुसार सीएम पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्रियों समेत बड़े नेताओं के साथ ही 5 महिलाओं के नाम शामिल है। अब तय किये गए प्रत्यासी अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार प्रसार कर सकेंगे, लेकिन सभी को 22 जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जनसभाएं और रैलियां नहीं कर सकेंगे केवल प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर कैंपेनिग कर सकेंगे।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव ना लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, अब ऐसे में डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से उम्मीदवार कौन होगा इसकी स्थिति भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
ये हैं पहली सूची में
List of BJP candidat Uttarakhand Legislative Assembly Election 2022
खटीमा से पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार से मदन कौशिक, पुरोला से दुर्गेश लाल, यमुनोत्री से केदार रावत, गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से भोपाल राम, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल , प्रताप नगर से विजय सिंह पंवार, धनौल्टी से प्रीतम सिंह पंवार, यमकेश्वर से रेणु बिष्ट, श्रीनगर से धन सिंह रावत, चौहट्टाखाल से सतपाल महाराज, लैंसडाउन से दिलीप रावत, सोमेश्वर से रेखा आर्य, सल्ट से महेश जीना, नैनीताल से सरिता आर्य, सितारगंज से सौरव बहुगुणा सहित पिथौरागढ़ से चंद्र्रा पंत हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *