कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेंगे साल भर में मुफ्त 3 रिफिल गैस सिलेंडर, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा भाजपा जो कहती है करती जरूर है।

कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेंगे साल भर में मुफ्त 3 रिफिल गैस सिलेंडर, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा भाजपा जो कहती है करती जरूर है।

देहरादून प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई । बैठक में कुल 7 प्रस्ताव सामने आए जिसमें सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। जिसमें मुख्य रूप से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल, 3 गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल

देहरादून

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई । बैठक में कुल 7 प्रस्ताव सामने आए जिसमें सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। जिसमें मुख्य रूप से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल, 3 गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल दी जाएगी।

कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु ये हैं-

प्रदेश के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को अब साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार। 1,84,142 कार्ड धारको को मिलेगा लाभ ।

किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।

कृत्रिम गर्भाधान करने वाले कर्मचारियों को पूर्व की भांति दिया जाएगा बजट, पहाड़ी क्षेत्रों में प्रति पशु 50 रुपये और मैदानी क्षेत्रों में 40 रुपये प्रति पशु मिलेगा बजट।

सत्रावसान का औपचारिक अनुमोदन किया गया।

हरिद्वार जिला पंचायत से संबंधित सभी निर्णय के लिए एडवोकेट जनरल को नियुक्त किया गया है जो कोर्ट के निर्णय से संबंधित जानकारी से सरकार को अवगत कराएंगे।

गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जो शासकीय गारंटी दी जाती थी उस पर कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि एक्ट के हिसाब से विभाग शासन को शुल्क देगा।

केदारनाथ में बन रहे एक मंजिला भवन को अब दो मंजिला बनाने की सहमति कैबिनेट ने दी है।

वहीं कैबिनेट मिनिस्टर रेखा आर्य ने कहा कि मेरे विभाग के दो प्रस्तावों पर कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूरी कैबिनेट का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही महिलाओं के लिए काम करती रही है और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए काम करते हुए आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इस फैसले सेे प्रदेश के 1,84,142 अंत्योदय कार्ड धारकों को  लाभ मिलेेेगा। इसके साथ ही किसानों के विकास के लिए भी भाजपा हमेशा कार्य कर रही है । इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए किसानों को गेहूं बोनस के रूप में अब 20 रुपये प्रति क्विंटल पर भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।

 

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us