चमोली में घटी हृदय विदारक घटना, 11 घायलों में 6 गंभीर घायलों को किया गया ऋषिकेश एम्स एयर लिफ्ट, मुख्यमंत्री धामी ने चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के दिये निर्देश।

चमोली में घटी हृदय विदारक घटना, 11 घायलों में 6 गंभीर घायलों को किया गया ऋषिकेश एम्स एयर लिफ्ट, मुख्यमंत्री धामी ने चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के दिये निर्देश।

चमोली / ऋषिकेश चमोली में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से बड़ा हादसा। 27 लोग बताये जा रहे हैं जिनमें से 16 लोगों की मौत हो गई है और 11 घायल,  6 गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स करवा गया एयर्लिफ्ट  5 लोगों का इलाज

चमोली / ऋषिकेश

चमोली में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से बड़ा हादसा। 27 लोग बताये जा रहे हैं जिनमें से 16 लोगों की मौत हो गई है और 11 घायल,  6 गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स करवा गया एयर्लिफ्ट  5 लोगों का इलाज गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री धामी ने घायलों का एम्स पहुंचकर जाना हालचाल ।

देखें पूरी खबर ….

YouTube player

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश जाकर जनपद चमोली की दुखद घटना में घायल हुए 6 घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के संबंध में एम्स के चिकित्सकों से भी जानकारी ली । उन्होंने घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे, इसकी भी चिकित्सकों से अपेक्षा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालाँकि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही चमोली के लिए रवाना हो गये थे, लेकिन  मौसम की खराबी के कारण उन्हें वापस आना पड़ा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश जाकर घायलों का हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए साथ ही जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी और लापरवाह पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही ।

मुख्यमंत्री धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीँ घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गई है।

एम्स, ऋषिकेश में भर्ती घायलों में- महेश कुमार पुत्र रूपदास, नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास, आनन्द पुत्र गम्मालाल, सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल, सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन, पी0आर0डी0 रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल शामिल है। जबकि अन्य घयाल्लों का इलाज गोपेश्वर में चल रहा है।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us