बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे जगह-जगह हुआ बंद, केदारनाथ हाईवे पर डेंजर जोन हुए सक्रिय लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतें।

बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे जगह-जगह हुआ बंद, केदारनाथ हाईवे पर डेंजर जोन हुए सक्रिय लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतें।

रुद्रप्रयाग प्रदेश में लगातार बारिश ने जनजीन को अस्तव्यस्त कर दिया है मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ों में ज्यादा परेशानियां सामने आ रही है। बात अगर रुद्रप्रयाग जिले की करें तो जिले में आफत की बारिश बरस रही है। दो दिनों से जिले के ऊंचाई

रुद्रप्रयाग

प्रदेश में लगातार बारिश ने जनजीन को अस्तव्यस्त कर दिया है मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ों में ज्यादा परेशानियां सामने आ रही है। बात अगर रुद्रप्रयाग जिले की करें तो जिले में आफत की बारिश बरस रही है। दो दिनों से जिले के ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में एक ओर जहां लोगों को गर्मी से निजात तो मिली ही है, वहीं केदारघाटी में ठंड भी महसूस की जा रही है। इसके अलावा बारिश के कारण नुकसान भी हो रहा है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं बारिश के कारण मंदाकिनी व अलकनंदा नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है, जबकि ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे भी रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच जगह-जगह बंद होने से लोग परेशान हैं। केदारनाथ हाईवे भी बारिश से कई जगहों पर डेंजर बन गया है। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केदारघाटी में ग्रामीणों को मवेशियों के लिए चारापत्ति लाने की समस्या हो रही है। बारिश के कारण महिलाएं जंगल नहीं जा पा रही हैं। इसके अलावा बारिश से काफी नुकसान भी हो रहा है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच जगह-जगह बंद पड़ा है, जिस कारण राजमार्ग पर आने जाने में परेशानियाँ आ रही है। राजमार्ग के सिरोबगड़ व धारी कलियासौड़ के पास भारी मात्रा पर मलबा आया हुआ है, जिससे एनएच विभाग की मशीने हटाने में लगी हैं। केदारनाथ हाईवे पर भी बारिश से काफी नुकसान हो रहा है। मूसलाधार बारिश से हाईवे कई जगहों पर डेंजर बन गया है। हाईवे की पहाड़ियों से पत्थर बरसात की तरह गिर रहे हैं। ऐसे में आवागमन करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश से मंदाकिनी व अलकनंदा नदियों को जल स्तर काफी बढ़ गया है। हालांकि अभी दोनों नदियों खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, लेकिन ऐसे ही बारिश का सिलसिला चलता रहा तो नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर लेगा। लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। बारिश से लिंक मार्ग भी बंद हो गए हैं, जहां लोक निर्माण विभाग की मशीने कार्य में जुटी हुई हैं।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us