देहरादून केदारनाथ विधायक शैलरानी रावत का कल देर रात मैक्स अस्पताल में निधन हो गया है। कई दिनों से मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद से अस्वस्थ चल रही थीं विधायक । जिस वजह से उन्हें
देहरादून
केदारनाथ विधायक शैलरानी रावत का कल देर रात मैक्स अस्पताल में निधन हो गया है। कई दिनों से मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद से अस्वस्थ चल रही थीं विधायक । जिस वजह से उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था।उनकी मौत से सम्पूर्ण प्रदेश में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मसूरी में भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया गया है। उनकी शिक्षा दीक्षा मसूरी में हुई। उनके पार्थिव शरीर को आज उनके राजपुर रोड़ स्थित घर पर ले जाया जाएगा उसके पश्चात प्रदेश कार्यलय में साढ़े दस बजे दर्शनार्थ रखा जाएगा। कल उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट गुप्तकाशी में किया जाएगा।
गैरतलब है कि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत दो दिन से मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी के बाद भी वह उभर नहीं पाई। जिसके बाद आज उपचार के दौरान लगभग रात्रि साढ़े दस बजे उनका निधन हो गया ।
2017 में विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान शैलारानी रावत गिर गई थी, जिससे उन्हें आंतरिक चोट आई थी। चोट से मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर भी हो गया था। करीब तीन वर्ष तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गईं थी। लेकिन कुछ माह पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, पर वह सफल नहीं हो पाईं ।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *