देहरादून लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर देशभर में किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है, किसानों की ओर से जगह-जगह बीजेपी की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड में भी इस घटना को लेकर किसानों का विरोध किया
देहरादून
लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर देशभर में किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है, किसानों की ओर से जगह-जगह बीजेपी की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड में भी इस घटना को लेकर किसानों का विरोध किया गया, साथ ही इस हिंसा को लेकर विपक्षी दल के नेता भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देकर अपना आक्रोश वक्त कर रहे हैं। ऐसे में आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस नेता विरोध स्वरूप अपनी गिरफ्तारियां दे रहे हैं इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एसएसपी कार्यालय धरना देने पहुंचे। इस दौरान हरीश रावत के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें, लेकिन धरना देने से पहले ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बल प्रयोग पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर यूपी से लेकर उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में विपक्षी दल भाजपा सरकार को घेर रही है और विरोध जता रही है। देहरादून में विरोध जताने गए पूर्व सीएम हरीश रावत समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूर्व मंत्री हरीश रावत के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है। पुलिस ने हरीश रावत समेत तमाम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गयी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है और वे किसानों के साथ है , दोषियों को जल्द सजा मिलनी चाहिए ।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *