टोक्यो/ नई दिल्ली विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने रविवार को दूसरा पदक जीतकर दूसरी बार देश का मान बढ़ाया है तो वहीँ भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक खेल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर भारत ने 49 साल बाद अंतिम चार में जगह
टोक्यो/ नई दिल्ली
विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने रविवार को दूसरा पदक जीतकर दूसरी बार देश का मान बढ़ाया है तो वहीँ भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक खेल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर भारत ने 49 साल बाद अंतिम चार में जगह बनाई और सेमीफाइनल में बेल्जियम से भिड़ेगा। कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने चीन की बिंग जियाओ पर मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रही हालाँकि जियाओ ने दूसरे गेम में टक्कर देकर स्कोर बराबर भी किया लेकिन सिंधु ने कड़ी टक्कर देते हुए मैच के आखरी समय में 20 -15 के स्कोर में 5 पॉइंट हासिल किया। पूरे टोक्यो ओलंपिक में सिंधु में जोश देखने को मिला और पांच में से चार में जीत दर्ज की बेहतरीन और नपे तुले शॉट्स की बदौलत उन्हें लगातार अंक मिले। और कांस्य का प्ले ऑफ मुकाबले में 21-13 ,21 -15 से 53 मिनट में जीत गई। जीत कि खुसी पर पीवी सिंधु ने कहा कि मुझे वास्तव में काफी खुस है और देश के लिए पदक जीतना बड़ी उपलब्धि है। वहीँ उनके पिता रमन्ना ने भी कहा कि वे बेहद खुस हैं इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , वीरेंद्र सहवाग, मीराबाई चानू , अभिनव बिंद्रा , सचिन तेंदुलकर सहित अन्य खेल प्रेमियों ने जीत पर बढ़ाई दी। वहीं उनके कोच गोपीचंद ने भी जीत पर खुसी जाहिर करते हुए कहा कि आज वो बेहतरीन खेली और कम गलतियां करते हुए अच्छे स्मैश की बदौलत जीत दर्ज की।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *