मंत्री के भाई के घर डकैतों ने बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती, पुलिस जांच में जुटी।

मंत्री के भाई के घर डकैतों ने बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती, पुलिस जांच में जुटी।

डोईवाला चौक पर व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती। शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के चचेरे भाई हैं शीशपाल अग्रवाल। 6 नकाबपोश डकैतों ने घर की महिलाओं को बंधक बनाकर की डेढ़ घंटे तक लूटपाट। देहरादून उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे

डोईवाला चौक पर व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती।

शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के चचेरे भाई हैं शीशपाल अग्रवाल।

6 नकाबपोश डकैतों ने घर की महिलाओं को बंधक बनाकर की डेढ़ घंटे तक लूटपाट।

देहरादून

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर पर दिनदहाड़े 6 डकैतों ने शनिवार को डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। डकैतों ने मंत्री के भाई की पत्नी और नौकरानी ‌‌को‌‌ बंधक बनाने के बाद 1.5 घंटे तक घर के अंदर से बड़ी मात्रा में नगदी और ज्वेलरी को लूट कर अपने साथ लेकर फरार हो गए । जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया है। करोड़ों की लूटपाट होने का अंदेशा जताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कबीना कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई और डोईवाला के जाने-माने व्यापारी शीशपाल अग्रवाल उर्फ कोली के घर आधा दर्जन से अधिक नकाबपोशो‌ ने‌ उनके डोईवाला घराट रोड स्थित घर पर डकैती को अंजाम दिया है। डकैतों ने घर में पहुंचने के बाद स्वयं को उनका रिश्तेदार बताते हुए 10 मिनट रुकने की बात कहकर घर के अंदर घुसे। जहां पर घर में शीशपाल अग्रवाल की पत्नी ममता के अलावा दो नौकरानी मौजूद थी । डकैतों ने तमंचा और चाकू दिखाकर महिलाओं को बंधक बना लिया और पूरे घर को खंगाल डाला । घर के अंदर से उन्होंने बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी को लूट कर वहां से चलते बने।

घटना से ऐसा लग रहा है कि डकैतों को शीशपाल अग्रवाल के घर की सभी मूवमेंट की पूर्व से जानकारी थी जिसमें उन्हें शीशपाल अग्रवाल के दोपहर में किस समय वह घर पर खाना खाने आते हैं और घर पर कौन-कौन मौजूद रहता है। डकैतों द्वारा घर के अंदर लगभग डेढ़ घंटे तक घर की अलमारी लॉकर डबल बेड के बॉक्स तमाम जगहों से नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया । घटना में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो लोग दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अपने भाई के घर जा कर पुलिस से जल्द अपराधियों को पकड़ने को कहा साथ ही कहा कि ये घटना सबके लिये चुनौती है। वही एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जल्द खुलासा कियां जाएगा। नगरपालिका डोईवाला के चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि ये घटना उनके छेत्र के लिए दुखद है जल्द खुलासा होना चाहिए।

universalnewspost
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us